जिला आपूर्ति विभाग के दांवपेच में फंसे जन वितरण प्रणाली दुकानदार

गुमलाः जिले के बिशुनपुर प्रखंड के पश्चिमी पठार स्थित कोरकोट पाठक में पिछले 3 महीनों से राशन नहीं मिलने के कारण ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपे और बकाया राशन दिलाने का मांग किए जाने के बाद बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य गांव पहुंचकर मामले की जांच की। जहां जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा बताया गया कि पूर्व में ऑनलाइन राशन सभी को मिल रहा था। परंतु पठारी क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने के कारण सभी राशन कार्ड धारियों को 40 किलोमीटर दूर बनारी आकर थम लगाना पड़ रहा था। जिसके बाद उन्हें राशन मुहैया हो पाती थी। इसी बीच पश्चिमी पठार के तमाम जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा इस समस्या से गुमला उपायुक्त एवं झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव को अवगत कराया गया।

ग्रामीणों को आसानी से अनाज मुहैया कराने का निर्देश

रामेश्वर उरांव ने तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि ग्रामीणों को आसानी से अनाज मुहैया कराया जाए। मंत्री के आदेश के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी गांव पहुंच कर मामले से अवगत हुए और मंत्री जी को दूरभाष पर बताया कि पठारी क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। तभी मंत्री ने दूरभाष से ही जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी लोगों को ऑफलाइन राशन वितरण कराया जाय। तभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा पठार क्षेत्र के चार डिलर जिनके क्षेत्र में नेटवर्क उपलब्ध नहीं था, उन्हें ऑफलाइन राशन वितरण करने का आदेश दिया गया। इधर ऑनलाइन राशन वितरण नहीं होने के कारण डीलरों को राशन आवंटन होना बंद हो गया। जिस कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है।

पत्राचार कर राशन आवंटन करने की मांग की

इस संबंध में डीलरों के द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को पत्राचार कर राशन आवंटन करने की मांग की गई है ताकि सभी कार्ड धारियों को राशन मुहैया कराई जा सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा भट्टाचार्य के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को आदेश दिया गया कि जो राशन डीलर को मिल चुका है वह तत्काल लोगों के बीच में वितरण कर दें। बाकी शेष राशन के लिए वह जिला के उच्च अधिकारी से बात करेंगे।

Share with family and friends: