पूर्णिया: पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान संचालन की मंजूरी के बाद एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार की दिशा में तेजी से काम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एयरपोर्ट निर्माण और उद्घाटन को लेकर परिसर में बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
बैठक में एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति और तेजी से कार्य संपन्न कराये जाने की चर्चा की गई। इस दौरान कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एयरपोर्ट को शुरू करने में जितनी भी बाधाएं थी उसकी समीक्षा की गई है। लगभग सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है। अब रनवे, पोटा केबिन निर्माण, अप्रोच पथ निर्माण की समीक्षा की गई है।
यह भी पढ़ें – सहरसा: अनुदान की राशि चाहिए तो 20 प्रतिशत दो, 40 हजार लेते हुए दबोचे गये…
डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि इसी वर्ष अगस्त महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी। बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार, नागर विमानन विभाग के निर्देशक डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे, विंग कमांडर पल्लवी आर्या, बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, पूर्णिया प्रमंडल के कमिश्नर राजेश कुमार, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल एवं पूर्णिया के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जरूरत पड़े तो BLO को गांव से भगा दो, सांसद ने कहा हमने तो…
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट