ICC रैंकिंग में भारत का जलवा, नंबर वन टेस्ट बॉलर बने आर अश्विन, अन्य का प्रदर्शन भी लाजवाब

ICC

Desk. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की नयी रैंकिंग जारी हो गयी है। इसमें भारत ने परचम लहराया है। भारत, आईसीसी के तीनों फॉर्मंट में नंबर वन टीम है। वहीं गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है।

ICC रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट बॉलर रविंचद्रन अश्विन हैं। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से छीनकर यह ताज पाया है। इससे पहले नंबर वन टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह थे। वहीं टेस्ट ऑलराउंडर मेंं नंबर वन खिलाड़ी भारत के रवींद्र जडेजा है। इसके अलावा टी20 में नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।

वहीं ICC की टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा भारत के यशस्वी जायसवाल को हुआ है। उन्होंने दो स्थानों की छलांग लगाकर आठवां नंबर पाया है। इस रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा छठे और विराट कोहली 9 नंबर पर है।

Share with family and friends: