Saturday, September 27, 2025

Related Posts

बाघमारा में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप

बाघमारा. विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाघमारा में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने बाघमारा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के लिए चुनाव प्रचार कर उनके लिए जनता से वोट मांगा। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि एक बार मैंने देखा कि नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिले रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। वो कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी की शादी में चले गए। इससे पता चलता है कि ‘वो आपके नहीं हैं, वो उनके हैं।’

बाघमारा में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, करते कुछ नहीं है। जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है। नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है।

उन्होंने कहा कि देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं, लेकिन BJP आपको ‘वनवासी’ कहती है। आदिवासी का मतलब होता है- देश का पहला मालिक। वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है। वह धीरे-धीरे आपके जंगल आपसे छीन रहे हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला अधिकार है, उसका फायदा आपको मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मोदी जी से साफ कह दिया है- ‘आप जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण में 50% की दीवार को तोड़ देंगे। झारखंड में हम आदिवासियों को 28%, दलितों को 12% और पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देंगे।’

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe