गोपालगंज : पैथोलॉजी सेंटर में छापेमारी – गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग के टीम ने सदर अस्पताल के सामने अवैध रूप से चल रहे एक पैथोलॉजी सेंटर में छापेमारी किया है। वहीं छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीम ने एक यूनिट अवैध ब्लड का थैला भी बरामद किया है। हालांकि इसकी भनक मिलते ही पैथोलॉजी संचालक फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी। नगर थाना के सदर अस्पताल के सामने स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर में ब्लड का अवैध कारोबार किया जा रहा है। एक यूनिट ब्लड ब्लैक में 10 हजार से 15 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन वीरेंद्र कुमार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम और नगर थाना के इंस्पेक्टर ओपी चौहान समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर पैथोलॉजी सेंटर में छापेमारी की।
पैथोलॉजी सेंटर में छापेमारी –
इस दौरान ओ पॉजिटिव का एक यूनिट ब्लड का थैला मौके से बरामद किया गया। जिस पर न कोई साइन था और नाही कहा से निर्गत किया गया हैवह अंकित था। इस मामले में मेडिकल ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया की सीएस वीरेंद्र कुमार के द्वारा सूचना दी गई की पैथोलॉजी में खून का काला कारोबार हो रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। पैथोलॉजी सेंटर से एक अवैध ब्लड का थैला बरामद किया गया है और संचालक फरार है। पैथोलॉजी सेंटर को सिल किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : गोपालगंज पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान, 42 को दबोचा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट