मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की लीची का पूरी दुनिया दीवानी है। हर वर्ष लीची के सीजन में Muzaffarpur के लीची उत्पादक ट्रेन से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजते हैं। इसको लेकर शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित वीआईपी लाउन्ज में हाजीपुर के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दुबे ने लीची उत्पादक किसान और व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान किसान और व्यापारियों ने अपनी समस्याएँ रखी। लीची व्यापारियों ने प्रिंसिपल सीसीएम इंदु रानी दुबे को बताया कि इस वर्ष किसी भी परिस्थिति में माल ढुलाई के लिए प्राइवेट लीज नहीं दी जाये अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें – बड़ी मां से मिलने गांव पहुंचे Chirag, भावुक माहौल में चिराग ने चाचा को दी चेतावनी…
किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष लीची अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले ही वातानुकूलित VP में जल गया था। किसानों की समस्या सुनने के बाद प्रिंसिपल सीसीएम इंदु रानी दुबे ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनके सुझावों पर रेलवे अमल करने की कोशिश करेगी और पिछली बार की तरह इस बार उनके फसल ट्रेनों में नहीं जलने दी जाएगी। किसानो को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM ने जेपी गंगा पथ अंतर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक संपर्क पथ का किया कार्यारंभ
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट