Ranchi Breaking : राजधानी रांची का धुर्वा डैम लगातार सुसाईड प्वाइंट बनता जा रहा है। आए दिन यहां युवक-युवतियों सहित कई लोगों का शव बरामद किया जा चुका है। इसी दौरान बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम में फिर से एक बार एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद किया गया है।
Highlights
ये भी पढे़ं- Hazaribagh : “हमीन पानी छांक-छांक पीयो हियय” हरदिया के आदिवासियों का दर्द…
Ranchi Breaking : मृत व्यक्ति की अबतक नहीं हो पाई है पहचान
शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाला और तफ्तीश में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।