Ranchi Crime : राजधानी रांची में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी से लूट, चोरी, छिनतई और धमकी की घटनाएं हो रही है। इसी बीच रातू निवासी एक बिल्डर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बिल्डर को किसी अज्ञात नंबर से फोन कर 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की है नहीं देने से जान से मारने की धमकी दी है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : खिजरी में प्रत्याशियों के बीच होगा चुनावी रण, स्क्रूटनी की बाद इनका नामांकन हुआ रद्द…
Ranchi Crime : अनजान नंबर से आया था फोन
धमकी मिलने के बाद भुक्तभोगी व्यòक्ति ने थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रातू थाना क्षेत्र के संडे मार्केट के पास रहने वाले बिल्डर भीम प्रसाद को आज एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 7-8 अपराधियों ने शख्स से चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूट लिये मोबाइल, घड़ी और इतने रुपए, मामला दर्ज…
फोन करने वाले शख्स ने अपने आप को श्रीवास्तव गिरोह का आदमी बताते हुए 5 करोड़ की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद बिल्डर का पूरा परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है। मामले के बाद पुलिस फोन नंबर के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।