Ranchi : खिजरी में प्रत्याशियों के बीच होगा चुनावी रण, स्क्रूटनी की बाद इनका नामांकन हुआ रद्द…

Ranchi : खिजरी में प्रत्याशियों के बीच होगा चुनावी रण, स्क्रूटनी की बाद इनका नामांकन हुआ रद्द...

Ranchi : खिजरी विधानसभा सीट में प्रत्याशियों की स्क्रूटनी पूरी हो चुकी है। स्क्रूटनी के बाद इस सीट पर कुल 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में नजर आएंगे। बता दें कि इस सीट पर कुल 23 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था पर स्क्रूटनी के बाद तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है।

Ranchi : कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप और बीजेपी के रामकुमार पाहन होगी कड़ी टक्कर

खिजरी विधानसभा सीट पर अब मुख्य रुप से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप और बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार पाहन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है। इसके साथ इन दोनों को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा समुन्दर पाहन और बहुजन समाज पार्टी बजरंग लोहरा से भी कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

इनका हुआ नामांकन रद्द
1.कृष्णा भगत, निर्दलीय

2.झबुलाल करमाली, राष्ट्रीय लोक दल
3.रत्नी तिग्गा, निर्दलीय

Share with family and friends: