Ranchi Crime : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए महिला की हत्या मामले का रांची पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना को प्रेम-प्रसंग में अंजाम दिया गया था।
ये भी पढ़ें- RIMS बना अखाड़ा! एमबीबीएस और पारा मेडिकल छात्रों के बीच मारपीट, धरने पर बैठे छात्र…
Ranchi Crime : 25 अगस्त को सड़क किनारे से शव बरामद किया गया था
इस हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 25 अगस्त को टाटा-रांची NH पर उलीडीह स्थित परासी चौक के पास एक महिला का शव बरामद किया गया जिसकी पहचान तमाड़ निवासी प्रमिला देवी के रूप में हुई थी। इसके बाद अनुसंधान शुरू की गई तो पता चला कि प्रमिला देवी के पति का निधन 15 वर्ष पहले हो चुका था।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : SNMMCH में डॉक्टरों के साथ मारपीट, धरने पर बैठ गए इंटर्न जूनियर डॉक्टर…
Ranchi Crime : बार-बार भरण पोषण के लिए पैसे मांगती थी महिला
पति की मौत के बाद महिला का प्रेम संबंध/चक्कर कांटाटोली के रहने वाले नसीम कुरैशी के साथ चल रहा था और इन दोनों से एक लड़की और तीन लड़के भी हुए। इस दौरान महिला का नसीम के घर पर आना जाना भी था। इसी दौरान प्रमिला देवी बार-बार कांटाटोली स्थित नसीम कुरैशी का घर आकर जीवन-यापन करने के लिए पैसे मांगती थी।
ये भी पढ़ें- “ठगों की जमात” है बीजेपी, रिम्स-2 पर राजनीति कर रही-सदन में सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा हमला…
Ranchi Crime : पूरे परिवार ने साजिश के तहत महिला की हत्या की
नसीम कुरैशी पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी और बेटे को यह नागवार गुजरा। जिसके बाद इस परिवार ने मिलकर एक साजिश रची और साजिश के तहत प्रमिला देवी की हत्या नसीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरेशी और उनके चालक साउद काजी के द्वारा गला घोटकर कर दिया जाता है और उसे रास्ते में फेंक कर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया जाता है ताकि वह एक्सीडेंट लगे।
घटना के बाद मृतिका की बेटी ने थाने में मामला दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि उनकी मां की मौत हादसे में नहीं हुई थी बल्कि उनकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी जांच के बाद मामले की तह तक पहुंची। पुलिस ने हत्या में शामिल नसीम के बेटे कुरेशी और ड्राइवर साउद काजी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी जरुर पढ़ें++++
Breaking : धनबाद कोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज सिंह हत्याकांड में संजीव सिंह कोर्ट से बरी…
Breaking : मंईयां सम्मान योजना का लाभ बंगाल के लोग उठा रहे-बाबूलाल मरांडी…
Jamshedpur : 25 हजार दो और नौकरी लो! फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार…
Heavy Rain Alert : छतरी लेना ना भूले! भारी बारिश की चेतावनी, गरज के साथ वज्रपात की संभावना…
Breaking : बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर और राशन कार्ड बनवा रही हेमंत सरकार-बाबूलाल का बड़ा आरोप…
Highlights