Ranchi Firing : रांची में अपराधियों का तांडव, कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग और आगजनी के बाद…

Ranchi Firing : रांची में अपराधियों का तांडव, कंस्ट्रक्शन साइट फायरिंग और आगजनी के बाद...

Ranchi Firing : राजधानी रांची के ओरमांझी में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इसके साथ ही अपराधियों में साइट में खड़े वाहन को भी आग के हवाले किया है।

Best GPS in Jharkhand

ये भी पढ़ें- Gumla Death : कुंए में भर रहा था पानी, डूबने से हो गई मौत, जाने कैसे हुआ हादसा… 

Ranchi Firing : चार से पांच की संख्या में अचानक आ घुसे अपराधी

यह पूरी घटना (Ranchi Firing) ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आधी रात में चार से पांच की संख्या में कुछ अपराधी अचानक कंस्ट्रक्शन साईट पर आ घुसे और अंधाधुन फायरिंग शुरु कर दी। इसके साथ ही अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए वहां खड़े एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।

Best GPS in India

ये भी पढ़ें- Ranchi : आलू रोकने के मामले में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को दिया ये निर्देश… 

आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये। आगजनी और फायरिंग की सूचना मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस घटना को किस गिरोह ने अंजाम दिया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: