Ranchi : शहर के बड़े तालाब में बुधवार सुबह एक युवती का शव तैरता हुआ मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मृतका की पहचान सुखदेव नगर थाना क्षेत्र निवासी कुमारी प्रशंसा के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, प्रशंसा मंगलवार को घर से निकली थी, लेकिन रात भर वह वापस नहीं लौटी। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने बड़ा तालाब में शव देखा तो अफरातफरी मच गई।
अलिशा रानी की खबर