Monday, August 18, 2025

Related Posts

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB की बढ़ सकती है मुश्किलें! BCCI ने लिया ये एक्शन

Desk. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून, 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न एक दर्दनाक हादसे में बदल गया था, जब भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने RCB और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को घोर लापरवाही की शिकायत पर चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश जारी किया है।

यह कार्रवाई सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) द्वारा RCB को इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराने के एक दिन बाद सामने आई है। ट्रिब्यूनल ने कहा था कि आयोजन से पूर्व फ्रेंचाइजी और स्थानीय संघ पुलिस को पर्याप्त समय में जानकारी देने और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने में विफल रहे।

BCCI ने कहा, “घटना की गंभीरता को देखते हुए यह आवश्यक है कि कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों इस शिकायत पर अपना लिखित जवाब दें।”

RCB के खिलाफ शिकायत

शिकायत 12 जून को विकास कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दायर की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि आयोजन के दौरान सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन हुआ और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर घोर लापरवाही बरती गई। शिकायतकर्ता ने BCCI से RCB को निलंबित करने और टीम के मौजूदा मालिक को फ्रेंचाइजी बेचने पर रोक लगाने की मांग की है।

BCCI ने यह भी कहा है कि जब KSCA और RCB अपने उत्तर दाखिल कर देंगे, तब शिकायतकर्ता के साथ उनकी प्रतियां साझा की जाएंगी, ताकि वह 10 दिनों के भीतर अपनी प्रतिक्रिया दाखिल कर सके। पूरे मामले की जांच BCCI द्वारा सक्रिय रूप से की जा रही है। बोर्ड ने संकेत दिया है कि यदि RCB और KSCA की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

4 जून को हुई थी भगदड़

बता दें कि, 4 जून को हुए इस हादसे में भारी संख्या में प्रशंसक आरसीबी की जीत का जश्न मनाने स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा के अपर्याप्त इंतजाम और भीड़ प्रबंधन की नाकामी के कारण भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे ने देश भर में खेल आयोजनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe