Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में मनाई दिवाली, बेटे निशांत कुमार भी रहे साथ

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष प्रकाश पर्व दीपावली को पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री आवास में मनाया। उन्होंने अपने हाथों से दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके बेटे निशांत कुमार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस पर्व को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कामना की कि यह पर्व राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए और हर घर में खुशहाली का उजियारा...

Ranchi: मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी को युवक ने पकड़ा, जानिए फिर क्या हुआ

Ranchi: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कडरू टीओपी के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का स्थानीय युवक पवन ने स्कूटी से पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, दो बाइक सवार युवक एक राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। तभी पवन नामक युवक ने साहस दिखाते हुए स्कूटी से उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान पवन और एक अपराधी के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान पवन ने झपटमार से मोबाइल फोन बरामद कर लिया। खुद को फंसता देख...

JMM नहीं लड़ेगी बिहार विधानसभा का चुनाव, राजद और कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन INDIA में गंभीर दरार उभरती दिख रही है। झारखंड की प्रमुख पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ऐलान किया है कि वह बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने कहा कि घोषित 6 सीटों में से किसी एक पर भी उसे उम्मीदवार उतारने का मौका नहीं दिया गया।RJD-कांग्रेस पर आरोप JMM के वरिष्ठ नेता और मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस स्थिति के लिए राजद (RJD) और कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों दलों ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, और झामुमो को चुनावी...

Realme GT 8 सीरीज 21 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या मिलेगा फीचर्स

Desk. स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसकी नई Realme GT 8 सीरीज को 21 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर यह जानकारी साझा की है। इस सीरीज में दो फ्लैगशिप डिवाइस Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro शामिल होंगे। दोनों स्मार्टफोन्स में कई इनोवेटिव कैमरा फीचर्स और स्वैपेबल रियर कैमरा मॉड्यूल्स की सुविधा दी जाएगी।

Realme GT 8 Pro में मिलेगा Ricoh GR इमेजिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट

Realme ने घोषणा की है कि उसने कैमरा टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए प्रसिद्ध जापानी ब्रांड Ricoh Imaging के साथ लॉन्ग-टर्म कोलेबोरेशन शुरू किया है। Realme GT 8 Pro और GT 8 इस साझेदारी का पहला नतीजा होंगे, जिनमें Ricoh GR इमेजिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Realme GT 8 Pro के कैमरा सेटअप में कई उन्नत फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे-

  • 28mm और 40mm फोकल लेंथ लेंस – जिससे यूजर वाइड और डेप्थ शॉट्स कैप्चर कर सकेंगे।
  • इमर्सिव फ्रेमिंग मोड – UI एलिमेंट्स हटाकर बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा।
  • Quick Focus Mode – पहले से फोकस डिस्टेंस सेट करके जेस्चर से फोटोज क्लिक करने की सुविधा।
  • Hidden Focal Length – 28mm या 40mm फोकल लेंथ को क्रमशः 35mm या 50mm में बदला जा सकेगा।

Realme GT 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (अपेक्षित)

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
  • डिस्प्ले: 2K 10-bit LTPO BOE फ्लैट OLED, 144Hz रिफ्रेश रेट

कैमरा

  • 200MP Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (1/1.56-इंच)
  • 50MP Sony LYT-808 OIS मेन कैमरा (1/1.4-इंच)
  • 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस

बैटरी: 7 000mAh

चार्जिंग: 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग

कैमरा मॉड्यूल: तीन अलग-अलग मॉड्यूल्स के बीच स्विचिंग की सुविधा

Realme GT 8 सीरीज की संभावित कीमत

हालांकि Realme GT 8 Pro और GT 8 की कीमतों का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये पिछले मॉडल्स की रेंज में ही लॉन्च होंगे। Realme GT 7 Pro की शुरुआती कीमत 59999 (12GB + 256GB) रुपये और Realme GT 7 का बेस वेरिएंट (8GB + 256GB) 39999 रुपये हो सकती है।

Related Posts

ब्रिटिश म्यूजियम पिंक बॉल में ईशा अंबानी, 3670 घंटे में बना...

Desk. लंदन में ब्रिटिश म्यूजियम के 'Ancient India: Living Traditions' प्रदर्शनी के तहत आयोजित हुई पहली पिंक बॉल एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन रही, जिसमें...

जियो का लाभ 12.8 फीसदी बढ़कर 7379 करोड़ रुपये हुआ

Desk. वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जियो ने कुल 7379 करोड़ का लाभ कमाया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के...

टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा, जियो पेमेंट्स बैंक...

 Desk. जियो पेमेंट्स बैंक को फ़ास्टैग ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन पर आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel