बगहा : 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया के द्वारा आज सीमा चौकी मटेरिया में पूर्व से निर्मित सर्व धर्मस्थल (मंदिर) का पुनर्निर्माण वाहिनी के बल कर्मियों के द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रक मुख्यालय के उप-महानिरीक्षक एस सुब्रमण्यम, कोजा राम लोमरोड़ के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा, डॉ. गौरव झा, सुजीत कुमार, दिवाकर पटवारी, तान्वी शुक्ला एवं अन्य स्थानीय गणमान्य की उपस्थिति में किया गया।
सीमा चौकी मटेरिया के मंदिर प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल उप-महानिरीक्षक एस सुब्रमण्यम और सभी उपस्थित गणमान्य के द्वारा विधि-विधान के साथ पूजन किया गया। इस मौके पर सीमाचौकी के प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया और सभी आए हुए अतिथियों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्रामीण और अन्य संस्था से भारी मात्रा मे लोग उपस्थित हुए। 65वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर सभी का स्वागत है।
उन्होनें बताया कि यह एक मौका है, जिसमें हम सब एकत्रित हुए हैं। जब हम सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के ध्येय वाक्य को सत्य करने के उद्देश्य से कार्य करते हैं और उसमें आप सबकी सहभागिता होती है तो पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं अतिथियों का हर्षौउल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया।
सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रक मुख्यालय के उप-महानिरीक्षक एस सुब्रमण्यम के द्वारा संबोधन मे बताया गया कि यह क्षेत्र धार्मिक होने के साथ-साथ अति सुंदर और हर दृष्टिकोण से परिपूर्ण है। इस सीमावर्ती क्षेत्र का विकास भारत सरकार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है, उन्ही में से एक वाइब्रेण्ट विलेज कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सीमावर्ती गांव को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप सभी यहां सम्मिलित होने के लिए आए इसके लिए सभी का अभिवादन और हृदय से आभार है।
यह भी पढ़े : खेसारी लाल यादव ने NDA के पक्ष में किया रोड शो, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अनिल कुमार की रिपोर्ट