रांची : नए सड़क की योजना को लेकर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार केंद्र पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाती है. दूसरी तरफ केंद्र द्वारा आवंटित राशि और निर्धारित लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाती है.
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने केंद्र के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य में 119 किलोमीटर की खुद कटौती कर दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा भी था कि आप जितने भी नए सड़कों की योजना बनाएंगे, केंद्र आपको फंड देगा. लेकिन राज्य सरकार मिले लक्ष्य को भी खुद से कम कर रही है.
रिपोर्ट : मदन सिंह
हेमंत सरकार से जल जंगल और जमीन की सुरक्षा की उम्मीद, बाकी तो व्यापारी हैं- बंधु तिर्की
झारखंड में अपार साधन अयोग्य सरकार, जयंत सिन्हा का हेमंत पर वार