पटना: बिहार में बढे हुए आरक्षण के दायरे पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी जिसके विरोध में विपक्ष समेत विभिन्न संगठन लगातार आवाज उठा रहा है। बढ़ाये गए आरक्षण के दायरे को नौंवीं सूची में शामिल करने के लिए विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहा है। इसी बात को लेकर विभिन्न संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का एलान किया है। भारत बंद के आह्वान को अब विपक्ष और सत्ता पक्ष के कुछ राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दे दिया है।
एक तरफ जहां चिराग पासवान ने भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है वहीं राजद ने भी समर्थन देने की घोषणा कर दी है। मामले में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि हम लोग आरक्षण के मामले में बुलाये गए भारत बंद का समर्थन करते हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध करते हैं। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करे और जल्दी से निर्णय ले।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- SSB ने पूरा किया 15 हजार पौधरोपण का लक्ष्य
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Reservation Reservation
Reservation