पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी के महागठबंधन में शामिल होने के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने ओवैसी को चुनाव न लड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी के लिए काम करते हैं।
बिहार चुनाव न लड़ें ओवैसी – RJD
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी का बेस हैदराबाद में है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी चुनाव ना लड़ना भी मदद करना होता है। मनोज झा ने कहा कि ओवैसी साहब का बेस हैदराबाद में है। ओवैसी जब भी कहीं और चुनाव लड़ते हैं तो उसका फल क्या निकलता है- वो ओवैसी भी जानते हैं।
यह भी देखें :
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा था पत्र
एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने पिछले काफी समय से महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पहले कांग्रेस और राजद नेताओं से बात की थी। लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर ईमान ने दो जुलाई को एक पत्र राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने सेक्युलर वोटों को बिखरने से बचाने के लिए महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
यह भी पढ़े : चुनाव आयोग बिहार में लागू कर रहा NRC! पढ़ें आखिर ओवैसी ने क्यों कहा ऐसा…
Highlights