आरएसएस ने शस्त्र पूजन कर मनाया विजयादशमी उत्सव

धनबादः विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हीरापुर नगर द्वारा स्थानीय दादा-दादी पार्क, हाऊसिंग कालोनी में श्री मान राजीव कान्त सह प्रान्त प्रचारक द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित और शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की.

उन्होंने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए 100 वर्ष पूर्व भारत और वर्तमान भारत की स्थिति पर प्रकाश डाला. साथ ही संघ की कार्य पर बारी बारी से चर्चा की. उन्होने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को भविष्य के लिए जागरूक रहना होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)  का कार्य के कारण हमारी पहचान नहीं बल्कि हमारी पहचान समाज के बीच में आत्मीय संबंध काम का आधार है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितयानन्द पांडेय महानगर संघचालक, धीरज कुमार आइ आइ टी धनबाद के सह निदेशक, पंकज महानगर कार्यवाह, प्रदीप बाग विभाग प्रचारक, गौतम कुमार हीरापुर कार्यवाह, पंकज कुमार, अभिषेक सिंह, जय प्रकाश नारायण सहित अन्य स्वंय सेवकों के साथ समाज के लोग मौजूद थे.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: