Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार चुनाव में झामुमो की लगातार बदलती रणनीतियों पर प्रतुल शाह देव ने कसा तंज, कहा- जेएमएम बन गई जेएमएम (यू)

Ranchi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की लगातार बदलती रणनीतियों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने इतनी बार ‘यू-टर्न’ मारा है कि अब उसे “जेएमएम (यू)” कहा जाना चाहिए। झामुमो की रणनीति और निर्णय पूरी तरह भ्रमित करने वालेः प्रतुल शाह देव ने कहा कि बिहार चुनाव में झामुमो की रणनीति और निर्णय पूरी तरह भ्रमित करने वाले रहे। उन्होंने कहा कि शुरुआत में झामुमो ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, फिर यू-टर्न लेकर सीटों की संख्या 12 कर दी।...

हजारीबाग ब्रह्मऋषि समाज ने धूमधाम से मनाई बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 138वीं जयंती

हजारीबाग. स्वामी सहजानन्द सेवा संस्थान (ब्रह्मऋषि समाज) हज़ारीबाग द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन स्थित राजकीयकृत श्रीकृष्ण आरक्षी बाल उच्च विद्यालय के श्रीकृष्ण सभागार परिसर में मंगलवार को आयोजित बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 138 वीं जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विषेश रूप से हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, प्रो. रामप्रिय बाबू, सांसद मनीष जायसवाल के लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजनचौधरी सहित ब्रह्मर्षि समाज के दर्जनों गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने श्रीबाबू के प्रतिमा स्थल के जर्जर भवन के निर्माण...

नकटी डैम में पानी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

नकटी डैम में पानी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस जमुई : झाझा में मंगलवार को थाना क्षेत्र के नकटी डैम में पानी मे प्लास्टिक के बोरा में बंद महिला (करीब 30 वर्ष) का शव मिला जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी अनुसार, कुछ लोग नकटी डैम की ओर गया तो देखा कि डैम के किनारे पानी मे एक बोरा पड़ा हुआ है उसमें एक महिला का शव है। जिसके बाद शव के मिलने की खबर आग की तरह चारों और फैल गया जिसके बाद लोगों की भीड़ डैम किनारे...

Samajwadi Party Campaign in Kannauj : मम्मी डिंपल के बाद पापा अखिलेश यादव के लिए बेटी अदिति ने लगाई चौपाल

डिजीटल डेस्क :  Samajwadi Party Campaign in Kannauj– सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के जिस लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं, वही Kannauj इस समय हॉट सीटों में एक है। Samajwadi Party मुखिया अखिलेश पूरे प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार चुनावी दौरे पर हैं तो Kannauj सीट पर उनकी बेटी अदिति ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने चौपाल लगाई तो लोग बरबस ही खिंचे चले आए उन्हें सुनने और सपा मुखिय़ा परिवार की नई प्रचारक से सीधी बात करने।

Kannauj में बुधवार को अदिति ने चौपाल लगाई। चौपाल में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए अदिति ने कहा कि आपने यहां से नेताजी को सांसद चुना।
फाइल फोटो

चौपाल में भावनात्मक अपील कर रहीं अदिति

Samajwadi Party का चुनावी Campaign अन्य लोकसभा सीटों की तुलना में Kannauj ने जरा अलग है। यहां पर पिता अखिलेश यादव के लिए बेटी अदिति चुनाव मैदान में खूब पसीना बहा रही हैं। लोगों के बीच जाकर उनसे 13 मई को साइकिल चुनाव निशान पर वोट करने की भावनात्मक अपील कर रही हैं। बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने लोगों से पिता के लिए वोट करने की अपील की।

अदिति ने Kannauj के लोगों से खुद को कनेक्ट किया, फिर की अपील

Kannauj में बुधवार को अदिति ने चौपाल लगाई। चौपाल में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए अदिति ने कहा कि आपने यहां से नेताजी को सांसद चुना। मेरे पिता जी को सांसद चुना और मेरी मम्मी को सांसद चुना और आगे चुनते रहेंगे। यहां मैं पहली बार 2014 में आई थी। अब 10 साल बाद वोट मांगने आई हूं। वर्ष 2003 की सपा सरकार में मेडिकल कॉलेज स्थापित हुआ और 2012 में सपा सरकार में बहुत सारे विकास कार्य हुए। इसी विकास को जारी रखने के लिए 13 तारीख को समाजवादी पार्टी को वोट करिएगा।

कन्नौज सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक आमने-सामने हैं।
फाइल फोटो

अदिति इससे पहले मम्मी डिंपल यादव के लिए कर चुकी हैं प्रचार

इससे पहले अदिति यादव अपनी मम्मी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं। मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव सपा प्रत्याशी हैं। वहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान संपन्न हो गया है। मैनपुरी में डिंपल यादव के सामने प्रदेश के योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह हैं। यहां मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था, जिसमें डिंपल यादव जीती थीं। इस बार डिंपल यादव सपा प्रत्याशी हैं। लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। चौथे चरण में 13 मई को मतदान है। इस चरण में कन्नौज लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। कन्नौज सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक आमने-सामने हैं।

Related Posts

सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने शुरू किया जनसंपर्क...

सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान सासाराम : बिहार चुनाव में नॉमिनेशन खत्म होते ही अब प्रत्याशी प्रचार में...

तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- ई गजब आदमी है भाई!!!

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार...

प्रशांत ने कहा- समय की कमी की वजह से नहीं लड़ा...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज के संस्थापक सदस्य व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel