Saryu Rai ने मंत्री Banna Gupta को दे डाली खुली चुनौती, अगर हिम्मत है तो…

Saryu Rai

Ranchi : विधायक सरयू राय (Saryu Rai) और बन्ना गुप्ता (Banna Gupta ) आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर आमने-सामने रहते हैं। कुछ दिनों पहले खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री बन्ना गुप्ता ने राजधानी रांची के कडरु स्थित खाद्दान्न गोदाम का निरीक्षण किया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि सरयू राय के समय गरीबों के राशन को गाड़ दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक सरयू राय के आदेश पर यह काम किया गया था। जिसके बाद से ही मामला गरमा गयी है।

Saryu Rai : बन्ना गुप्ता में हिम्मत है तो निरीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक करें

मामले का पलटवार करते हुए सरयू राय ने कहा कि मंत्री बन्ना को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो अभी तक जितने भी गोदामों का निरीक्षण किया है उस निरीक्षण का रिपोर्ट को सार्वजनिक करें। उन्होंने बन्ना गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरीके से राशन को जमीन मे गाड़ने वाले मुद्दे पर नाम जोड़ा है वो कहीं से भी एक मंत्री को शोभा नहीं देता है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : कल मॉनसून सत्र से ठीक पहले सत्ता पक्ष की अहम बैठक… 

उनके इस तरह के बयानबाजी से उनकी ही सरकार का इमेज खराब हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता को पता होना चाहिए कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान जो व्यवस्था कर दी है उसके बाद कोई भी मंत्री या अफसर चाहकर भी गरीबों के हक को नहीं मार सकता है और यदि वो ऐसा करता है तो फिर वह सलाखों के पीछे होगा।

Share with family and friends: