भाजमो प्रतिनिधि सम्मेलन में सरयू राय ने कहा, दिसंबर तक नहीं रहेगी हेमंत सरकार

रांचीः भारतीय जनतंत्र मोर्चा का प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को कृष्णा पैलेस में आयोजित हुआ। मोर्चा के मुख्य संरक्षक और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि जिस तरह की सूचनाएं आ रही हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि झारखंड की हेमंत सरकार दिसंबर तक शायद ही बरकरार रहे।

राज्य में करप्शन बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है इसकी सरकार से शिकायत करने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है। लोग ईडी की मंशा पर सवाल उठाते हैं। लोग मुझसे पूछते हैं कि ईडी सिर्फ विपक्षी पार्टियों के ही खिलाफ कार्रवाई करती है। ईडी को लेकर देश भर में तरह-तरह की बातें की जाती रही हैं। मैंने मुख्यमंत्री को कई बार लिखित में बताया कि यहां गड़बड़ी हो रही है पर उन गड़बड़ियों को दुरुस्त करने, एक्शन लेने का टाइम मुख्यमंत्री के पास है ही नहीं।

सीएम नहीं ले रहें हैं कोई निर्णय

जिस मुख्यमंत्री के पास गड़बड़ियों की जांच करवा कर दोषियों को सजा देने का टाइम नहीं, उसे मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी करप्शन चार्जेज हो, सरकार तुरंत एक कमेटी गठित कर देती है और कहती है कि 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट दें। 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट आ जानी चाहिए लेकिन झारखंड में तो तीन-तीन साल तक कोई रिपोर्ट नहीं आती। जब कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी तो फिर आपने क्या एक्शन एक्शन लिया? कुछ भी नहीं। इससे साफ है कि सरकार चीजों को छुपाना चाहती है।

दवा घोटाले पर मैंने सुबूतों के साथ चीजों को विधानसभा में रखा, चीजें साबित हो गईं, स्पीकर ने निर्देश भी दे दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अब तक। अगर सरकार ऐसे ही चलेगी तो प्रशासन से आपका नियंत्रण खत्म हो जाएगा। यही अभी भी हो रहा है। सरकार चाह कर भी चीजों को नहीं रोक पा रही है। इसलिए हमें लगता है कि यह सरकार दिसंबर का महीना पार कर पाएगी।

1932 खतियान सोच-समझकर लागू करें हेमंत सोरेन

1932 के बारे में उन्होंने कहा कि मैं 32 के खतियान के विरोध में नहीं हूं। आप करना चाहते हैं तो करें पर आपको 1932 और 2023 के बीच जो कुछ भी घटित हुआ है उसे आप न भूलें। अगर आप उसे भूलेंगे तो राज्य नहीं चलेगा। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस झारखंड को अपना राज्य मानें, तभी बेहतर भविष्य सामने आएगा।

इस मौके पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा ही सबसे भरोसेमंद पार्टी है। हम लोग सरयू राय के बताए रास्ते पर आगे चल रहे हैं। हमारी पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी। राज्यभर से आए विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोगों ने सरयू राय की उपस्थिति में भाजमो का दामन थाम सदस्यता का ग्रहण किया।

Share with family and friends: