34.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

Pakur: जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर स्कूली बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा !

पाकुड़ : खस्ताहाल धनगड़ा प्राथमिक विद्यालय – जिले के हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत केंदुआ

पंचायत स्थित धनगड़ा प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन में स्कूली बच्चे पढ़ने को मजबूर है.

अगर इस ओर प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

इस स्कूल कुल 26 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

मजेदार बात यह है कि इस विद्यालय में सिर्फ एक ही शिक्षिका है जो बच्चों को पढ़ाती हैं.

वो भी डर के साये में स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं.

22Scope News

खस्ताहाल धनगड़ा प्राथमिक विद्यालय – जर्जर भवन के दीवारों में जगह-जगह दरारें

खस्ताहाल धनगड़ा प्राथमिक विद्यालय में बने कमरों की छत और दीवारें पूरी तरह से जर्जर है.

भवन की छत और दीवारों में जगह-जगह दरारें नजर आ रही है.

भवन कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. जो कि किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है.

उसके बाद भी जर्जर भवन की कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है.

22Scope News

अभी तक नहीं बना नया भवन

विद्यालय में कुल 26 विद्यार्थी नाम अंकित है. जिसमें एक शिक्षिका है.

वहीं इस संबंध में प्रधान शिक्षिका का कहना है कि स्कूल पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है.

जिससे डर के माहौल में पढ़ना पड़ रहा है. बच्चों में भी डर बना रहता है.

उन्होंने बताया कि 2017 से नया स्कूल भवन बन रहा है, जो अभी भी पूरा नहीं हो पाया है.

प्रधान शिक्षिका का कहना है कि मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द भवन बने, ताकि बच्चे निडर होकर पढ़ाई कर सके.

बच्चे भी पढ़ाई के प्रति काफी जागरूक है.

लेकिन नए भवन नहीं बनने के कारण बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है.

रिपोर्ट: संजय कुमार सिंह

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles