कतरास हिंसा मामले में 34 गिरफ्तार, धारा 144 लागू
धनबाद के कतरास छाताबाद में शुक्रवार को हुए हिंसा मामले में पुलिस ने कुल 34 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

Also Read : टोटो के चार्जर चोरी होने को लेकर विवाद, दो पक्ष में हिंसक झड़प, पुलिस बल तैनात
शनिवार को दोनो पक्षों के सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां
से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामले में स्थानीय कतरास थाने की पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज करती रही। वही बाघमारा सीओ केके सिंह
ने बताया कि जहां घटना हुई थी वहां पर पुलिस छावनी बना दी गई है भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात
कर दिया गया है धारा 144 लागू है ताकि किसी तरह की हिंसा फिर से ना हो।
कतरास हिंसा मामले में 34 गिरफ्तार, धारा 144 लागू

बताते चलें कि मामूली से विवाद में जिसमें एक टोटो का चार्जर चोरी हुआ था उस विवाद ने हिंसक रूप धारण
कर लिया और दो समुदाय के बीच जमकर पत्थरबाजी एवं बम बाजी हुई थी। दोनों ओर से दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं।
घटनास्थल से पुलिस ने भारी संख्या में लाठी-डंडे तलवार एवं अन्य हथियार बरामद किया हैं।
Report : Raj Kumar Jaiswal
चार्जर चोरी के विवाद में दो पक्ष भिड़े, बमबाजी में दर्जनों घायल, 34 को भेजा जेल
Highlights



































