26.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

मुंबई : नए साल के जश्न में भंग, आज से धारा 144 लागू

मुंबई : कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अब डराना शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन के चलते देश में तीसरी लहर की आहट भी शुरू हो गई है. मुंबई में बीते दिन कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए. इसे देखते हुए अब प्रशासन ने मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. इसके साथ ही नए साल के जश्न मनाने पर भी रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक मुंबई में धारा 144 लगा दी है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर भी रोक रहेगी. रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिजॉर्ट और क्लब में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक कोई पार्टी नहीं होगी.

मुंबई : नए साल के जश्न में भंग

मुंबई में कोरोना के मामलों में अचानक से तेजी आ गई है. बुधवार को यहां कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए. जबकि, मंगलवार को 1,377 केस आए थे. बुधवार को एक मरीज की मौत भी हुई और 251 मरीज ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. अभी पॉजिटिविटी रेट 4% है और अगर ये 5% तक जाता है तो दिल्ली की तरह ही यहां भी पाबंदियां लगा दी जाएंगी. लोगों को बढ़ते मामलों को देखना होगा और शादी समारोह में भीड़ बढ़ाने से रोकना होगा.

बुधवार को ही सरकार ने नई कोविड गाइडलाइंस भी जारी कीं गई. इसके तहत नए साल को लेकर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गईं हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, हॉल या रेस्टोरेंट जैसी बंद जगहों पर 50% और खुली जगहों पर 25% सिटिंग कैपेसिटी को ही अलाउ किया जाएगा. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा.

मैथन में दिखा धारा 144 का असर, लोगों की संख्या में दिखी कमी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles