कटिहारः काफी समय से पुलिस और सीमांचल में आंतक के प्रर्याय चोर गैंग की सरदारन सीमा के बीच की आंख–मिंचौली आखिरकार खत्म हो गई। कटिहार पुलिस को सीमा और आरती को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई. चोरी की वारादात को अंजाम देने के लिए इस गिरोह की चारी की शैली किसी मुम्बईया फिल्म से कम नहीं थी. इस गिरोह के सदस्य आधुनिक कपड़े में लैस महंगी-मंहगी गाड़ियों में सवार होकर फिल्मी अंदाज में शिकार की रैकी करते थे, छोटी-छोटी बारकियों को नोट कर बेहद प्रोफेशनल अंदाज में चोरी की रणनीति बनाई जाती थी।
लेकिन आखिरकार पुलिस की सक्रियता काम आ गई. सीमा का गिरोह पूर्णिया सेमापुर थाना क्षेत्र में सिक्कट गांव के शीतल प्रसाद चौधरी के घर लूट को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जा चुका था। लेकिन, माल समेटकर जैसे ही गिरोह के सदस्य आगे बढ़े, अचानक सामने से पुलिस ने चोर गिरोह के वैगनआर गाड़ी रोक लिया और एक झटके में इस गिरोह का पर्दाभाश हो गया. दो महिला समेत कुल 05 सदस्यों के साथ ही गाड़ी से ही लूट का सारा माल भी बरामद कर लिया गया.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.