सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी तीन नवंबर को बिहार के शिवहर के बाद सीतामढ़ी जिले के रीगा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मैं रीगा में वादा करके गया था कि हम रीगा की चीनी मिल को चालू करेंगे। आज ये मिल चालू हो गई है। आज मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार में जितनी भी चीनी मिलें बंद पड़ी हैं, उन सभी को केंद्र सरकार का सहकारिता विभाग फिर से चालू करेगा और गन्ना किसानों के लिए समृद्धि के द्वार खोलेगा।

लालू अपने बेटे को CM और सोनिया अपने लाल को PM बनाना चाहती हैं – शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं आज बता दूं कि न लालू का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनेगा। क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार हैं और देश में नरेंद्र मोदी हैं।
शाह ने कहा- राहुल बाबा, अभी बिहार में ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ के लिए आए थे
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, अभी बिहार में ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ के लिए आए थे। ये घुसपैठिए हमारे गरीबों के अनाज बांटते हैं, युवाओं की रोजगारी छीनते हैं, और जो बांग्लादेश से यहां आए हैं, उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार नहीं है। राहुल बाबा, बिहार ही नहीं, पूरे देश में आप ‘घुसपैठिया बचाओ रैली’ निकाल लो, लेकिन हम देश से एक एक घुसपैठिए को चुन चुन कर निकालेंगे। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब बिहार के कई जिले नक्सल प्रभावति थे, शाम तीन बजे तक मतदान समाप्त हो जाता था। इस बार पहली बार पूरा बिहार पांच बजे तक मतदान करेगा, क्योंकि बिहार नक्सलवाद से मुक्त हो गया है।

लालू राबड़ी के राज में यहां जंगलराज था, अंधेरराज था – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि लालू राबड़ी के राज में यहां जंगलराज था, अंधेरराज था। रंगदारी के कारण हमारी चीनी मिल बंद हो गई थी, बरौनी का कारखाना बंद हो गया था, पेट्रोलियम कॉम्प्लेक्स आता नहीं था, बिजली के कारखाने लगते नहीं थे। नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त कर विकास के रास्ते खोल दिए हैं। रीगा चीनी मिल की तरह हम सारे बंद कारखाने फिर से चालू करेंगे।
14 नवंबर को राहुल-लालू की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि 14 नवंबर को राहुल-लालू की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा। यहां फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और नीतीश बाबू ने विकसित बिहार का संकल्प लिया है। विकसित बिहार के बिना, भारत विकसित नहीं बन सकता। अगर बिहार को विकसित बनाना है, तो एनडीए को प्रचंड बहुमत से जिताइए।

Highlights




































