41 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्टम के अधिकारियों ने रोका, घंटों हुई पूछताछ

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और उनकी टीम को

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शुक्रवार देर रात रोक लिया.

घंटों पूछताछ के बाद शाहरुख़ खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी तो एयरपोर्ट से निकलते हुए

स्पॉट किए गए लेकिन किंग खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम ने पकड़ा हुआ था.

खबरों के मुताबिक लाखों रुपए की क़ीमत की घड़ियों को भारत में लाने, बैग में महंगी घड़ियों

के ख़ाली डिब्बे मिलने और कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की वजह से शाहरुख खान से पूछताछ की गई थी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर VTR – SG से

दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने गए थे. इसी प्राइवेट चार्टर फ़्लाइट से

बीती रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे. रेड चैनल पार करते वक्त कस्टम ने शाहरुख़ खान

और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां पाई.

इसके बाद कस्टम ने सभी को रोक दिया और बैग की जांच की गई.

जांच के दौरान बैग में कई महंगी घड़िया Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपये), ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली.साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले. कस्टम ने इन घड़ियों का इवैल्यूएशन किया तो इन पर 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी.

लाखों रूपये टैक्स अदा करने की बात

इसके बाद इन करोड़ों रुपए की क़ीमत की घड़ियों पर लाखों रूपये टैक्स अदा करने की बात कही गई. घंटे भर चले प्रक्रिया के बाद शाहरुख़ और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया लेकिन शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवी और टीम के सदस्यों को रोक लिया गया.

वहीं शाहरुख़ खान टीम ने कहा है कि जितने घड़ी और बॉक्स है उनकी सबकी क़ीमत ही लगभग 18 लाख है. बिल की की जांच कर उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरने के लिए कहा गया.

शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड ने चुकाया कस्टम

बता दें कि शाहरुख खाने के बॉडी गार्ड रवि ने 6 लाख 83 हज़ार रुपए का कस्टम चुकाया है. जिसका बिल शाहरुख़ खान के बॉडी गार्ड रवि के नाम पर बना है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये पैसे शाहरुख़ खान के क्रेडिट कार्ड से अदा किए गए हैं. कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर पुगल और युद्धवीर यादव ने ये पूरी कार्रवाई की. इसके बाद शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि को सुबह 8 बजे कस्टम ने छोड़ा.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles