नवादा: नवादा में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जबकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़पा गांव की है जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई। इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे लोगों ने स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए पहुँचाया। Nawada Nawada Nawada Nawada
यह भी पढ़ें – VIP कर रही 243 सीटों पर तैयारी, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा ‘हमारा लक्ष्य सत्ता…’
बताया जा रहा है कि नदमा गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह पड़पा गांव में स्थित अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे तभी स्थानीय धीरेंद्र कुमार और सरयू रविदास ने पहले उनसे जमीन का कागज माँगा और फिर मामला धीरे धीरे बढ़ते हुए मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है जबकि एक अन्य का सर भी मारपीट के दौरान फट गया जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अब Job की नहीं, कारोबार की बारी है! CM नीतीश का संकल्प बना युवाओं के आत्मनिर्भरता की राह
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट