नवादा : बिहार चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजपुर के बाद नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मगध, प्राचीन भारत की शान है। अब हमें मगध को, बिहार को फिर से वही पुराना गौरव लौटाना है। हमें इस क्षेत्र को वैश्विक ज्ञान और विज्ञान का केंद्र बनाना है। विकसित बिहार बनाना है। यहां बहुत बड़े स्तर पर खेती-किसानी होती है, अनेक परिवार पशुपालन से भी जुड़े हैं। आजादी के बाद की सरकारों ने छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी, इसलिए छोटे किसान हमेशा संकटों से घिरे रहे। लेकिन ये मोदी है, जिसे किसी ने नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है।

छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे तक बंद थे, मोदी ने किसानों के बैंक खाते खुलवाए – PM
पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे तक बंद थे, मोदी ने किसानों के बैंक खाते खुलवाए। आज उसी बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा जमा होता है। बिहार के किसानों को अब तक करीब 30 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। अभी किसानों को केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना हजार रुपए देती है। अब बिहार की एनडीए सरकार ने घोषणा की है कि इन छह हजार रुपए के अतिरिक्त तीन हजार रुपए और दिए जाएंगे।
बिहार की इस मिट्टी ने आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ पैदा किए – नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि बिहार की इस मिट्टी ने आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ पैदा किए। बिहार की जनता का अंकगणित भी अच्छा है, और सामान्य ज्ञान में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। ये चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि बिहार वालों को चरा जाएंगे, जबकि इनकी रग रग की सच्चाई बिहार की जनता जानती है। कांग्रेस हो या राजद… ये सिर्फ दो परिवारों के ही इर्द-गिर्द सिमटी हुई पार्टियां हैं। एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार। अब इन दो परिवारों में ही घमासान छिड़ गया है।

PM ने कहा- जंगलराज के युवराज को लगता है कि कांग्रेस के युवराज की पैदल यात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है
पीएम ने कहा कि जंगलराज के युवराज को लगता है कि कांग्रेस के युवराज की पैदल यात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है। सोचिए, जंगलराज के युवराज को पैदल तो किया ही, सीएम पद के नाम पर कांग्रेस ने हामी तक नहीं भरी। इसके बाद आरजेडी ने भी कांग्रेस को सबक सिखाने की ठानी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार उतार दिया। ये दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं। पीएम मोदी ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख सीएम का पद छीना है।

जंगलराज की निशानियों ने मगध के गौरव पर नरसंहार का, समाज के बंटवारे का दाग लगा दिया – मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद के जंगलराज की एक ही पहचान थी कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन। जंगलराज की निशानियों ने मगध के गौरव पर नरसंहार का, समाज के बंटवारे का दाग लगा दिया। जंगलराज के दौर में करीब 37 हजार अपहरण हुए थे। नीतीश कुमार ने बहुत मुश्किल से बिहार को उस दौर से बाहर निकाला। क्या आप जंगलराज को फिर से बिहार में लौटने देंगे? रंगदारी के रंग से, माओवादी आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है।

‘ये हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है, विकसित बिहार — विकसित भारत हमारी प्राथमिकता है’
उन्होंने कहा कि ये हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है। विकसित बिहार — विकसित भारत हमारी प्राथमिकता है। छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं। लेकिन राजद और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं। इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है। हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है।
नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है। आने वाले वर्षों में यहां सैकड़ों उद्योग लगेंगे। आने वाले समय में, बिहार का नौजवान, बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। वो दिन दूर नहीं, जब बिहार में मोबाइल फोन बनेंगे, इलेक्ट्रिक व्हीकल बनेंगे, और यहां बने कपड़े दुनिया भर में निर्यात होंगे।

यह भी पढ़े : आरा में बोले PM मोदी, महागठबंधन का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































