रांची: राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय सेवा संघ पिछले 1 महीनों से रांची के राजभवन के समक्ष आंदोलन करते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल पंचायत सचिवालय सेवा संघ 5 सूत्री मांगो को लेकर रांची पहुंचे है,इस बीच कई मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया था.
आज प्रोजेक्ट भवन के घेराव की घोषणा की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके इस कदम से सचिवालय की कार्य व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
गौरतलब है कि इस इलाके में कई अन्य सरकारी कार्यालय और उपक्रम भी हैं.जहां यातायात और विभिन्न सरकारी कार्य प्रभावित हो सकते हैं.
लेकिन दूसरी और जिला प्रशासन की ओर से तैयारी भी पूरी कर ली गई है क्योंकि कहा जा रहा है कि काफी संख्या में राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय संघ कमी घेराव करेंगे.
इस चुनौती का समाधान करने के लिए रांची सदर के अनुमंडल दंडाधिकारी ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है, इस धारा के तहत चार या चार से अधिक लोग एक स्थान पर जमा होना या चलना कानून का उल्लंघन माना जाएगा.
साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र जैसे की बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद का प्रयोग करना या ले जाना कानून अपराध माना जाएगा.इस निषेधाज्ञा की प्रावधानिकता आज सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक होगी.