बेगूसराय : बेगूसराय में एक कलयुगी बेटे ने मां की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी. पूरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर के बाद कौशल्या देवी अपने घर से बाहर नहीं निकली तो आज सुबह स्थानीय चौकीदार देखने गया तो उसके घर के बाहर ताला लगा हुआ था. स्थानीय लोगों को लगा कि महिला अपने परिजन के यहां कहीं गई होगी, लेकिन पूछताछ में महिला का कहीं पता नहीं चला तब दोपहर में फिर जब गांव वालों ने चारदीवारी से अंदर प्रवेश कर देखा तो अंदर कौशल्या देवी का शव बिछावन पर पड़ा था और उसकी गला रेता हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दे कि मृतिका का अपने बड़े पुत्र दामोदर दास के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसने ही अपनी मां की हत्या कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस दामोदर दास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट : सुमित