Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! बाबा नगरी देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रघुवर दास ने पीएम मोदी का जताया आभार

रांची. बाबा नगरी देवघर जानेवाले भक्तों के लिए 10 जुलाई से विशेष ट्रेन चलेंगी। इसके लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

बाबा नगरी देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पवित्र सावन माह में बाबा नगरी देवघर जानेवाले भक्तों के लिए रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेन चलने की मंजूरी प्रदान कर दी है। 10 जुलाई से यह ट्रेन चलेगी। इसके चलने से शिव भक्तों को काफी लाभ होगा।

पिछले दिनों पत्र लिखकर विशेष ट्रेन चलाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के माध्यम से रेल मंत्रालय से आग्रह किया था। जिसे मंजूर कर लिया गया है। विशेष ट्रेन चलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दक्षिण पूर्व रेलवे के वरीय अधिकारियों का आभार।