बर्मिंघम : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 कुछ ही घंटों में शुरू हो जायेगा.
ऐसे में इस बार ध्वजवाहक स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु होंगी.
पहले यहां पर ध्वजवाहक जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा होने वाले थे,
लेकिन वह चोट की वजह से अब कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ही नहीं ले रहे हैं.
ओपनिंग सेरेमनी में भारत के खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे.
बता दें कि 28 जुलाई से शुरू होकर खेल का यह कुंभ 8 अगस्त चलेगा,
जिसमें दुनियाभर के टॉप एथलीट हिस्सा लेंगे.
22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत भी अपने 300 दलों के साथ हिस्सा लेने बर्मिंघम गये हैं,
जो 19 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे.
पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और धाविका हिमा दास पर नजर
कॉमनवेल्थ गेम्स में जिन खिलाड़ियों पर सबसे अधिक नजर रहेगी उनमें बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, धाविका हिमा दास हैं. इसके अलावा भारत को जिन खेलों में सबसे अधिक मेडल की उम्मीदे हैं उनमें रेसलिंग और बॉक्सिंग है. यह इवेंट 11 दिन तक चलेगा.
चोटिल हुए नीरज चोपड़ा
टीम इंडिया की ओर से स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल लाने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक थे. उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चौम्पियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता था, लेकिन इसी फाइनल इवेंट में वह खुद को चोट लगवा बैठे. इसी के बाद जब नीरज चोपड़ा का टेस्ट हुआ तब उन्हें एक महीने का आराम दिया गया है.
नीरज चोपड़ा ने खुद ही जानकारी दी थी कि वह चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं हो पाएंगे, वह जल्द फिट होकर ट्रैक पर वापसी की कोशिश करेंगे.
8 अगस्त तक चलेगा टूर्नामेंट
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है, यह खेल 8 अगस्त तक चलेंगे. भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है. ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है. नीरज चोपड़ा के अलावा इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, रवि दहिया, निकहत ज़रीन, मनिका बत्रा समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं.