शोभायात्रा के दौरान पथराव, कई घायल, इलाके में तनाव, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी पहुंचे मौके पर

रिपोर्टर सचिन सिंह झरिया

झरिया: अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देश में खुशियां मनाई जा रही थी तो दूसरी तरफ बोरागढ ओपी क्षेत्र में श्री राम शोभायात्रा के दौरान पथराव हुई।

सोमवार की देर शाम झरिया के भूतगढ़िया से शोभायात्रा निकला गया था जिसकी वापसी के दौरान होरलाडीह में दो पक्ष भीड़ गए जिसमे पत्थरबाजी हुई। जिसमे वाहन क्षतिग्रस्त हुआ साथ ही कुछ लोगो को आंशिक चोटें भी आई है घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।

घटना की सूचना पर सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला, इधर घटना को लेकर एक पक्ष के द्वारा थाना में लिखित शिकायत भी दिया गया है।

शोभायात्रा के दौरान पथराव :

शोभायात्रा में शामिल शिवम पांडे ने बताया कि भूतगढिया से शोभायात्रा जुलूस निकाला गया था वापस लौटने दौरान होरलाडीह में एक समुदाय के युवकों ने जुलूस को रोक लिया और गाली गलौज करने लगे और फिर पथराव कर दिया।

जिससे सभी लोग जान बचाकर भागे जिसमें एक बाइक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया पत्थर बाजी में कुछ लोग घायल भी हुए हैं इस दौरान। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा की थाने में लिखित शिकायत दिया गया है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल माहौल नियंत्रण में है।

Share with family and friends: