शेखपुरा : शुक्रवार को शेखपुरा के कालेज मोड़ स्थित रामाधीन महाविद्यालय में छात्र राजद के नेताओं ने महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्रधानाचार्य के मनमानी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया है। छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के मेन गेट पर सुबह से ही अवैध वसूली जैसे कई मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए और प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के राहुल कुमार विश्विद्यालय महासचिव, आलोक कुमार विश्विद्यालय उपाध्यक्ष, गौरव कुमार ने बताया कि आए दिन महाविद्यालय में हो रहे छात्र-छात्राओं ने समस्याओं को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है।
आपको बता दें कि वर्षों से बंद पड़े जिम एवं लाइब्रेरी को खुलवाने के लिए हमलोगों ने प्रधानाचार्य को लिखित एवं मौखिक रूप से कहा लेकिन कुछ भी असर नहीं हुआ। हाल के दिनों में पाक् प्रशिक्षण केंद्र में एक छात्रा के साथ कालेज कर्मी के द्वारा बदसलूकी किया गया। स्पाॅर्ट नामांकन में बच्चों से 1000 और 1500 रुपए अवैध वसूली किया गया। महाविद्यालय में शौचालय की व्यवस्था बिल्कुल खराब है। दूर दराज से आए छात्र छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां भवन मरम्मत के नाम पर कथित तौर पर लगभग दो करोड़ रुपए का काम हुआ है। काम देखिए पहली बारिश में ही छतों से पानी टपकने लगा है। कैसे छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर पाएंगी। कमीशन के लालच में गुणवत्ता से समझौता किया गया है।
राज्यपाल और डीएम साहिबा से अनुरोध है कि इस पर जांच होनी चाहिए। महाविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जब बच्चे महाविद्यालय में एग्जाम फॉर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आते हैं तो उसे धूप में खड़ा कर दिया जाता है और कर्मी एसी कमरे में मस्त होकर वेरीफाई करते हैं, ऐसा क्यों ? भवन इनके पास नहीं है। शेड की व्यवस्था की जानी चाहिए। इन्हीं सब मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर मांगों को नहीं पूरा किया जाता है तो हमलोग आगे और बड़े आंदोलन के रणनीति को तय करेंगे।
वहीं इस मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलोक कुमार, गौरव कुमार, निखिल कुमार, अमरदीप कुमार, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, कुंदन कुमार और अमन कुमार यादव एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। रामाधीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद हम धरनास्थल पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को शांत करवाते हुए लाईब्रेरी और जिम को तुरंत में खुलवाया गया। पार्क प्रशिक्षण केंद्र के एक कर्मी को अभद्रता के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। शौचालय भी सुचारू ढंग से काम कर रहा है। भवन निर्माण में अनियमिता को लेकर ऐजेंसी को कई बार शिकायत किया गया है।
यह भी पढ़े : आखिर क्यों मुख्यमंत्री का किसानों ने फूंका पुतला
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
कुमार सुबिद की रिपोर्ट