सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स का किया गया स्वागत

बोकारोः सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को निजी विद्यालय के समकक्ष बनाना है. इसमें शिक्षकों, बच्चों के साथ अभिभावकों को भी अपना योगदान देना है. यह तीनों के सहयोग से ही संभव है. उक्त बातें बोकारो डीईओ जगरनाथ लोहारा ने कही. वह चास स्थित रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के बच्चों के बेहतर शिक्षा देने के लिए यह कदम उठाया है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया की वह बच्चों के पढ़ाई पर ध्यान दे.

इससे पूर्व प्रवेशोत्सव समारोह में नामांकित स्टूडेंट्स और उनके अभिवावकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका नाहिद अख्तर ने स्वागतीय भाषण दिया. शिक्षिका रजनी गंधा ने अभिवावकों और स्टूडेंट्स से स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का परिचय कराया. पूर्व से पढ़ रहे स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान, कविता पाठ किया गया. रामरूद्र स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 80 सीट पर 9वीं कक्षा में नामांकन होना है. अब तक 72 स्टूडेंट्स ने नामांकन करा लिया है.

बोकारो डीईओ ने नामांकन कराए बच्चों और उनके अभिभावकों से मिले. उन्होंने बताया की जिले में शिक्षा पदाधिकारियों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वेलकम डे मनाने और सत्र की शुरुआत करने का निर्देश दिया गया था. आज उसिंके आलोक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बोकारो जिला में 3 उत्कृष्ट विद्यालय चयनित हुए हैं, जिसमें सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रामरूद्र प्लस टू हाई स्कूल चास, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, नावाडीह और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कसमार शामिल है.

 

Share with family and friends: