Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Edify स्कूल पटना में समर कैंप का आयोजन

पटना : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत इश्वरीय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित एडीफाई स्कूल पटना में 20 मई से 22 मई तक तीन दिनों का समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, संस्कृति और डिजिटल कौशल को सिखाया गया। स्कूल के निर्देशक, संस्थापक एवं वाइस प्रिंसिपल रविंद्र सर, पीयूष सर एवं रवि राज सर के द्वारा समर कैंप का उद्घाटन किया गया।

भविष्य की तकनीकी दुनिया के लिए मनोरंजन के जरिए बच्चों को रोबोटिक ट्रेनिंग दी गई

कृत्रिम बौद्धिमता (Al) के बढ़ते कदम को देखते हुए भविष्य की तकनीकी दुनिया के लिए मनोरंजन के जरिए बच्चों को रोबोटिक ट्रेनिंग दी गई। जिसमें टेक्नोलॉजी, कोडिंग का ज्ञान, तार्किक समस्या समाधान कौशल, रचनात्मकता, नवाचार, टीमवर्क और सहयोग आदि को सिखाया गया। योग और ध्यान हमारे जीवन के लिए प्राणवायु के समान है जिनसे शारीरिक एवं मानसिक शक्ति मिलती है। विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण कर बच्चों के समग्र विकास और उनकी प्रतिभा को निखारा गया। भारतवर्ष के सनातन धर्म का सबसे प्राचीन एवं पवित्र ग्रंथ वेद की जानकारी बच्चों को दी गई। वेद में रचित श्लोक एवं मंत्र का शुद्ध उच्चारण तथा वैदिक कहानियों द्वारा बच्चों को जीवन के नैतिकता के गुण को सिखाया गया।

यह भी देखें :

आग की स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य करने व सुरक्षा के उपाय को पालन करने के बारे में जागरूक किया गया

आपको बता दें कि समय सामायिक की घटनाओं को देखते हुए बच्चों को जीवन कौशल (Life skills) के अंतर्गत विभिन्न अलग-अलग गतिविधियों द्वारा गुड टच-बैंड टच, मॉक ड्रिल, भूकंप में अपनी सुरक्षा, (अग्नि सुरक्षा कौशल प्रशिक्षण) आग की स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य करने और सुरक्षा के उपाय को पालन करने के बारे में जागरूक किया गया। कला और शिल्प (Art and craft) की कक्षा में बच्चों ने अलग-अलग तरह की रचना कर अपनी रचनात्मकता उकेर दी। नृत्य की कक्षाओं ने सभी को उत्साहित और मोहित कर दिया। एडीफाई स्कूल पटना के शिक्षकों ने समर कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाया।

यह भी पढ़े : बिहार के थावे जंक्शन की बदली तस्वीर, PM मोदी ने किया उद्घाटन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe