न्यूज खेल डेस्क : भारत के अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की आगुवाई में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। वहां दोनों टीमों के बीच पांच टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मैच कल यानी छह जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 4.30 बजे से जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के स्पोर्ट्स कंपलेक्स क्लब में खेला गया। जाएगा। कल के मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि ठीक रहा लेकिन बल्लेबाजी करते समय छोटे से स्कोर का पीछा नहीं कर पाए और पहला मैच 13 रन से हार गए। पांच मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम 1-0 से आगे है। वहीं दोनों टीमों के बीच उसी ग्राउंड पर दूसरा टी20 मैच उसी समय खेला जाएगा।
आपको बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन डायोन मायर्स (23) और क्लाइव मदांदे (29) और एक दो बल्लेबाजों की वजह से टीम 20 ओवर खेल पायी। भारत की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। मुकेश कुमार (16/1), रवि विश्वोई (13/4), आवेश खान (29/1) और वाशिगटन सुंदर (11/2) ने विकेट चटकाए।
टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले ओवर में ही एक विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल (31 रन, 29 गेंद, पांच चौके), ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (27 रन, 34 गेंदे, एक चौके, एक छक्के) और आवेश खान (16 रन, 12 गेंद, तीन चौके) ने कुछ रन बनाए लेकिन टीम को नहीं जीता पाए और भारत यह मैच 13 रन से हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई। जिम्बाब्वे की और से तेंदई चतारा (3) और कप्तान सिकंदर रज़ा (3) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
यह भी पढ़े : युवा बल्लेबाज गिल की कप्तानी की अग्निपरीक्षा, जिम्बाब्वे के साथ पहला T20 मैच आज
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope