पटना : फ्रॉड के शिकार हुए तेजप्रताप – लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फ्रॉड के शिकार हो गए.
हमेशा अपने अंदाज और बयानों के लिए चर्चा में तेजप्रताप दूसरे कारणों से चर्चा में हैं.
हाल में ही आगरबत्ती का स्टार्ट अप शुरू करने वाले तेजप्रताप यादव इस
बार अपने ही कर्मचारी के द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हो गये हैं.
उन्होंने अपनी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
तेज प्रताप ने पटना के श्रीकृष्णा पुरी थाने के थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है.
तेज प्रताप यादव ने एसके पुरी पुलिस थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि आशीष रंजन
उनकी कंपनी में मार्केटिंग का काम देखता है. उसने बिना इजाजत के अपने अकाउंट में 71000 रुपये मंगा लिया.
रकम एलआर राधा कृष्णा अगरबत्ती के अकाउंट में जानी थी. साथ ही उन्होंने
आरोपी कर्मचारी आशीष रंजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि इसी साल जुलाई महीने में तेज प्रताप यादव ने अगरबत्ती बनाने और बेचने का काम शुरू किया था.
तेजप्रताप ने अपने बिजनेस की शुरुआत काफी तैयारी के साथ की है. इसके लिए उसने न सिर्फ
अपना शोरूम बनाया बल्कि मार्केटिंग के लिए भी एक पूरी टीम तैयार की है.
तेजप्रताप की यह कंपनी किसी बड़े मार्केट प्लेस नहीं, बल्कि पटना और दानापुर के लालू खटाल में है.
इसी खटाल में अगरबत्ती का निर्माण कर बेचने का काम तेजप्रताप करते हैं.