शराब कांड पर बोले तेजस्वी- विपक्ष कर रही गुमराह, सदन में नहीं रख पायी अपनी बात

पटना : शराब कांड- छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की हुई

मौत पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून पर

अपना पक्ष रख दिया है. सदन को प्रभावित करके गुमराह कर काम नहीं चल सकता है.

उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रही है.

सदन में भी अपनी बात नहीं रख पायी.

शराब कांड: विपक्ष को 50 मिनट से ज्यादा दिया गया समय

तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग पर आज चर्चा थी, लेकिन विपक्ष के पास इस विषय पर चर्चा के लिए कोई जानकारी नहीं थी. सदन में उन्हें 50 मिनट से ऊपर अधिक समय दिया गया तब पर भी विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा नहीं की. जहां भी शराब की घटना सामने आ रही है वहां पर कार्रवाई भी हो रही है.

22Scope News

शराब कांड: बच्चों को जागरूक करें अभिभावक

उन्होंने कहा कि कोई किसी को बताकर नहीं जाता है. कोई भी व्यक्ति शराब पीने के लिए सरकार को बताकर नहीं जाता है. लोगों में जागरूकता होनी चाहिए. उन्होंने अपनी उदाहरण देते हुए कहा कि हम लोग भी छोटे थे तो हमारे माता-पिता ने हमें जागरूक बनाया. लोगों को भी जागरूक होनी चाहिए. वहीं अभिभावक अपने बच्चों को शराब न पीने की जानकारी दें. घर के अभिभावक बच्चों को जानकारी दें कि नशा का आदत सही नहीं है. बच्चे अगर जागरूक हो जायेंगे तो वो कभी शराब को हाथ नहीं लगायेगा. सरकार के द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश और हरियाणा से आता है शराब

तेजस्वी यादव ने कहा कि जहरीली शराब पर कार्रवाई हो रही है. मगर ज्यादातर बिहार में जो शराब मिल रहे हैं, वह उत्तर प्रदेश और हरियाणा के हैं. जहां बीजेपी की सरकार है. उस पर वह लोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

विजय सिन्हा के समधी के घर से मिले शराब

तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समधी के घर से 108 कार्टून शराब बरामद हुए हैं. यह जानकारी मुझे सदन में मिली है. इसकी जांच चल रही है. अगर यह सच है तो बहुत ही गंभीर मामला है. विपक्ष अपनी बातों को इस विषय पर रखा है. सरकार ने भी अपनी बातों को सदन में मुख्यमंत्री ने रखा है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Share with family and friends: