पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में आज दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गई। इस खास कार्यक्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे। साथ ही तेजस्वी ने दानवीर भामाशाह की जयंती पर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। तेजस्वी ने कहा कि भामासाहब की जयंती हमलोग मना रहे हैं। वैश्य समाज के पूर्व विधायक और एमएलसी तमाम लोग आए हुए थे। भामासाहब दानवीर रहे हैं।
Highlights
बिहार में लगातार दिनदहाड़े हत्या, दुकानों में लूट और रेप हो रहा है – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने वैश्य समाज से वादा किया था आप एक कदम आगे चलेंगे तो हम चार कदम चलेंगे। हम लोगों ने 15 लोगों को टिकट दिया। बिहार में लगातार दिनदहाड़े हत्या हो रही है। दुकानों में लूट और रेप हो रहा है।लगातार एक बार नहीं सोने के शो-रूम में कई बार चोरी हुआ। जहां कहीं भी व्यवसायियों की हत्या होती है। हमारे विधायक रणविजय साहू पहुंचते हैं और हमारी बात करते हैं। जो सहयोग होता है हम लोग सहयोग करते हैं। जो अधिकारी हैं पुलिस डिपार्टमेंट में उनसे बात करके कार्रवाई करने का काम करते हैं। 11 साल से एनडीए की सरकार है, बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है। लोगों को आकलन करने की जरूरत है, आप लोगों के लिए सरकार ने क्या किया।
हमारा एक ही संकल्प है, आइये नया बिहार बनाएं – विपक्ष के नेता
विपक्ष के नेता ने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है, आइये नया बिहार बनाएं। हर जात के लोगों को नौकरी मिली। हमारे उपमुख्यमंत्री रहते हुए और कोई पेपर लीक नहीं हुआ। काम हम लोगों ने किया है चाचा नीतीश कुमार पलट गए। 17 महीने में ही हम लोगों को काम करने का मौका मिला। कभी भी पांच साल तेजस्वी को काम करने का मौका नहीं मिला।आप लोगों से यही कहना चाहते हैं एक मौका तेजस्वी को दीजिए। मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। नीतीश कुमार और बिहार चलाने की स्थिति में नहीं है। लोगों का जो मांग होगा हमलोग पूरा करने का काम करेंगे। विधि-व्यवस्था लॉ इन ऑर्डर से तेजस्वी कभी भी कंप्रोमाइज करने वाला नहीं है। छोटे व्यपारी परेशान हैं आमलोग परेशान हैं, समय आया है कि एक मौका जरूर दीजिए।
तेजस्वी कार्यक्रम में हुए शामिल, चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मानित
बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के तरफ से बिहार की सियासत जाति के इर्द-गिर्द घूमती है। चुनावी साल में महापुरुषों की जयंती को लेकर वोट बैंक की राजनीति शुरू हो गई है। आज यानी मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के तरफ से दानवीर भामाशाह की जयंती मनाया जा रहा है। भामाशाह की जयंती पर जदयू के साथ-साथ राजद दफ्तर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जदयू कार्यालय में नीतीश कुमार पहुंचे तो वहीं राजद प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचकर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी देखें :
व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तरफ से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तरफ से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें राजद के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुआ। इस दौरान तेजस्वी यादव ने दानवीर भामाशाह के जीवन प्रकाश डाली। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि हमें खुशी है भामाशाह की जयंती रजत प्रदेश कार्यालय में मनाई जा रही है। इस जयंती में कई विधायक भी शामिल हुए हैं। तेजस्वी ने कहा कि राज्य के सभी लोग जानते हैं कि भामाशाह स्वाभिमान की लड़ाई में महाराणा प्रताप को सहयोग देने का काम किया था।
यह भी पढ़े : JDU प्रदेश कार्यालय में मनायी गई भामाशाह की जयंती, नीतीश ने सबका किया स्वागत
महीप राज की रिपोर्ट