जमीन पर कब्जा लेने गए अपर लोक अभियोजक को झेलनी पड़ी फजीहत, जमकर हुआ हंगामा

धनबादः खुद के खरीदे गए जमीन पर कब्जा लेने में न सिर्फ आम लोगों को बल्कि एपीपी (धनबाद कोर्ट के अपर लोक अभियोजक) को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को दलबल के साथ पहुंचे एपीपी को अपनी ही जमीन पर कब्जा नहीं लेने दिया गया. पहले से मौजूद लोगों के द्वारा जमकर विरोध किया गया और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई. मौके पर पुलिस और मजिस्ट्रेट दोनों पक्षों को समझाता कराते नजर आए.

स्थानीय दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी 

एपीपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से जमीन खरीदा था. म्यूटेशन भी हो चुका है लेकिन जब कब्जा लेने आते हैं तो स्थानीय दबंगों के द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाती है. जमीन छोड़ने के एवज में 60 लाख रुपए रंगदारी उनके वकील मांगते है. आज कोर्ट के आदेश पर पहुंचे हैं बावजूद कब्जा नहीं लेने दिया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि उन्होंने जमीन कहीं और ली है और कब्जा लेने कहीं और आ रहे हैं और कई लोगों को झूठे केस में फंसाया जा चुका है.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: