Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

‘देश को निजात दिलाना ही विपक्ष की यूनिटी ‘INDIA’ का है उद्देश्य’

गोपालगंज : गोपालगंज में भाजपा देश मे जो नफरत की राजनीति शुरू की है। उससे बिहार और देश के लोगों को अवगत कराना है। बीजेपी हिन्दू मुस्लिम की जो राजनीति शुरू की है। उससे देश को निजात दिलाना ही विपक्ष की यूनिटी ‘इंडिया’ का उद्देश्य है। ये बातें बिहार के मद्द निषेध, उत्पाद व निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने गोपालगंज में कहीं।

दरअसल, सुनील कुमार आज गोपालगंज के भोरे प्रखंड परिसर में करवानें इत्तेहाद व भाईचारा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनवर खालिद भी मौजूद थे। मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि देश की आजादी में बीजेपी का कोई योगदान नहीं था। लेकिन आज वह राष्ट्रवाद के नाम पर, धर्म के नाम पर समाज को बांटकर देश में सत्ता में काबिज रहना चाहती है।
वही जदयू के एमएलसी अनवर खालिद ने कहा कि बिहार में अमन चैन व भाईचारा को कायम करने के उद्देश्य से कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा कारवां निकाला गया है।

अनवर खालिद ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो अमन-चैन का माहौल कायम किया है। उसे भाजपा के द्वारा हिंदू मुस्लिम की बात कर लोगों के बीच में नफरत की राजनीति की जा रही है। लोगों के बीच में अमन चमन चैन खत्म किया जा रहा है। समाज को बांटा जा रहा है। इसी नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार के निर्देश पर यह सम्मेलन किया जा रहा है। इस मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता औऱ पदाधिकारी मौजूद थे।

https://22scope.com/continuous-action-is-being-taken-on-liquor-ban-sunil-kumar/

आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...