बांका : बिहार के बांका से एक बड़ी खबर है। बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। घरेलू कलह से तंग आकर एक वृद्ध दंपती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। मामला चांदन थाना क्षेत्र के ललमटिया (पेलवा) गांव का है। जहां 60 वर्षीय सुरेश दास और उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुरजी देवी ने घरेलू विवाद के चलते दो दिन पहले ही घर छोड़ दिया था।
दोनों दंपती ने अंडाल से देवघर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी
आपको बता दें कि इसी बीच रविवार को खबर आई कि चांदन-जसीडीह रेलखंड के कोड़ाडीह के पास पोल संख्या- 19/03 के समीप दोनों दंपती ने अंडाल से देवघर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही चांदन रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने यह कदम किस परिस्थिति में उठाया। प्राथमिक जांच में घरेलू विवाद को ही मुख्य कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़े : ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, शव को कब्जे में लेकर भेजा गया अस्पताल
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights