हजारीबाग जिले में चल रहे बार एसोसिएशन चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज

हजारीबाग: हजारीबाग जिले में चल रहे बार एसोसिएशन चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही, विभिन्न पक्षों के अधिवक्ता मतदान के लिए एकत्र हो रहे हैं और अपने-अपने पक्ष को समर्थन जता रहे हैं। शुक्रवार (13 अक्टूबर) को नामांकन की अंतिम तिथि थी।

20 अक्टूबर को मतगणना का दिन है, जिससे पहले शनिवार (14 अक्टूबर) को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इसके बाद स्क्रूटनी का कार्यक्रम होगा, जिसके बाद 15 अक्टूबर को सिंबल और सीरियल नंबरों का वितरण किया जाएगा। मतदान और मतगणना एक ही दिन, यानी 20 अक्टूबर को होगी। प्रमाण पत्रों का वितरण 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को थी।

इसमें सबसे अधिक 62 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। साथ ही, कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिसमें पुराने और नए उम्मीदवार शामिल हैं। इसकी जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी कृष्णदेव शर्मा, सहायक चुनाव पदाधिकारी डॉ. संतोष पांडेय, और मनीष चंद्रा ने दी है।

Share with family and friends: