होली की खुशियां मातम में बदली, बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से चार बच्चों की मौ’त

होली की खुशियां मातम में बदली, बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से चार बच्चों की मौत- बिहार में

इस बार होली की खुशियां मातम में बदल गयी है.

बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है.

घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया.

वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा है. यह घटना बिहार के नवादा, बेगूसराय और भोजपुर में घटी है.

तालाब में डूबने से दो बालक की मौत

नवादा : रोह थाना के शेखपुरा गांव में दो बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

इसकी खबर जैसे ही गांव के लोगो को मिली पूरा गांव सन्नाटा में पसर गया.

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि शेखपुरा गांव निवासी

किशोरी यादव का आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और सुरेंद्र यादव का पुत्र

सुमित कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गई.

दोनों बच्चा होली खेल रहा था खेलते-खलते गांव के तालाब में नहाने चला गया. इसी बीच नहाने के दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई. जहां पूरे गांव में होली चल रहा था तभी घटना की सूचना मिलते ही मातम में बदल गया. जानकारी के अनुसार पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृत दोनों बालक की परिवारवालों ने दाह संस्कार कर दिया था. घटना की सूचना पुलिस को बहुत देर बाद दी गई थी.

मछली मारने के दौरान डूबा बच्चा

बेगूसराय : बेगूसराय में पानी से भरे गड्ढे में मछली मारने के दौरान डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौफेर गांव के महेशी चौर की है. बताया जाता है कि सुरेश महतो का 13 वर्षीय पुत्र छठी क्लास का छात्र आयुष कुमार अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शनिवार की शाम चौर में पानी भरे गड्ढे में मछली मार रहा था. मछली मारने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया.

हालांकि आसपास के लोगों ने तत्काल उसे निकालकर इलाज के लिए मंसुरचक पीएचसी लाया, जहां उसकी मौत हो गई. होली की शाम शनिवार को जहां गांव में होली का जश्न चल रहा था उसी दौरान इस दर्दनाक हादसे से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

भोजपुर : भोजपुर में डूबने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक स्नान करने सोन में गया था लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया. काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संदेश थाना क्षेत्र के बिछियाओं गांव के निवासी सत्येंद्र मेहता के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक मेहता उर्फ सागर अपने दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर स्नान करने सोन में गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद उनके साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास असफल साबित हुआ.

मछुआरे एवं एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव बरामद

घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और और शव निकालने की जद्दोजहद में लग गए. लेकिन काफी प्रयासों के बाद शव को नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद रविवार सुबह 11ः00 बजे स्थानीय मछुआरे एवं एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव बरामद किया. जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

रिपोर्ट : अनिल/सुमित/नेता गुप्ता

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 12 =