बेतिया : खबर बेतिया से है। कहते है न जहां चाह वहां राह। इस कहावत को सच साबित करके लौरिया प्रखंड के मठिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत रोजगार सेवक ने दिखाया। जी हां उनका कहना है कि स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा मठिया पंचायत होगा। इसको लेकर मुखिया ने कमर कस लिया है। मुखिया ने बताया कि मनरेगा से अपने पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास कर रहा हूं। हर हाल में सुंदर बनाना है और आदर्श पंचायत घोषित करना है। मनरेगा के तहत पेड़ व फेवर ब्लॉक लगाकर नाली सड़क की मरम्मत कर कूड़े कचरे को संग्रह घर में रहकर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम मुखिया के द्वारा किया जा रहा है। जिसे आम जनों में खुशी की लहर है।
मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि मनरेगा में लगाए गए पेड़ों की देखभाल के लिए वन पोशक की बहाली की गई है। जो पेड़ों का देखभाल करता है। पेड़ पोशक जोनिया देवी दिन-रात पेड़ों की सुरक्षा में लगी रहती हैं। मुखिया ने कहा कि सरकार की योजना चल रही हैं लेकिन उसको धरातल पर उतरने का काम होना चाहिए। मनुष्य में अगर लगन हो तो कोई भी काम कर सकता है। आज पंचायत में हरियाली योजना के तहत मनरेगा से वृक्ष लगाए जा रहे हैं। जल योजना भी लगाई जा रही है जिससे स्वच्छ पानी और स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि मेरे इस मुहिम में पंचायत रोजगार सेवक कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं जिसका फायदा पूरे पंचायत वासी को देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े : अगलगी की घटना में मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट