बेतिया : पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक अश्व घोड़ा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा से शराब घोड़े पर लाया जा रहा है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया। जिसका नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद असलम को दिया गया। पुलिस देख शराब कारोबारी घोड़ा एवं शराब छोड़कर फरार हो गया। घोड़ा का मालिक आकाश यादव पिता लालबाबू यादव बैरा परसौनी वार्ड नंबर-11 का बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक, शराब की मात्रा 50 लीटर है।
यह भी पढ़े : अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट