दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने विपक्षी एकता और इंडिया गठबंधन (India Alliance) के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता जतायी है। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव द्वारा लिखी पुस्तक कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट के विमोचन के मौके पर ये बातें बोली।। पी. चिदंबरम ने कहा कि इंडी गठबंधन का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता है। उन्होंने आगे कहा कि ये निश्चित नहीं है कि यह गठबंधन अब पूरी तरह एकजुट है भी या नहीं। ये गठबंधन अब बिखरता हुआ दिख रहा है।
BJP की तारीफ भी की
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि मेरे अनुभव के अनुसार, आज की तारीख में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जितना सशक्त रूप से संगठित है उतना कोई और राजनीतिक दल नहीं है। उन्होंने इस मौके पर विपक्षी दलों को कड़ा संदेश भी दिया है। चिदंबरम ने कहा कि अगर ये गठबंधन यहां से बचा रहे जाए तो ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी।
यह भी देखें :
पहले भी BJP की तारीफ कर चुके हैं चिदंबरम
आपको बता दें कि पी. चिदंबरम अलग-अलग मौके पर पहले भी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने भी पीएम मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व क्षमता को खूब सराहा था। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित बताया था। साथ ही उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था। हर कोई इस आतंकी घटना के बाद आतंकियों से बदला लेने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़े : शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में पहुंचे राहुल, रोका गया यूनिवर्सिटी गेट पर
Highlights